जानें Paytm first credit card की विशेषताएं
Paytm first credit card : Paytm और Citi bank की साझेदारी से बना, एक अत्याधुनिक क्रेडिट कार्ड है, जिसमें भारतीय कार्ड धारकों को, अब पहले से कई गुना अधिक लाभ, दिए जा रहे हैं, इसका कारण है, Paytm के साथ साझेदारी वाले ब्रांड और Citi bank के साथ साझेदारी वाले ब्रांड, दोनों प्रकार के मर्चेंट, इस एक क्रेडिट कार्ड मैं, अपने अलग अलग ऑफर दे रहे हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं, Paytm एक भुगतान बेस्ड कंपनी के साथ साथ, एक E- शॉपिंग पॉइंट भी है, जिसमें हजारों प्रकार के, घरेलु, लाइफस्टाइल उत्पाद, और सर्विसेज सम्मलित हैं, और Citi bank एक विश्वविख्यात बैंक है, जिसके साथ देशी विदेशी हजारों ब्रांडों के टाइअप हैं, तो है न ये ख़ुशी की बात, कि Paytm first कार्ड धारकों को, एक कार्ड मैं, डबल बेनिफिट मिलने जा रहा है, नीचे के लेख मैं, Paytm first कार्ड की सेवाओं के बारे मैं जानें
क्या हैं, Paytm first citi credit card की सेवाएं ?
सेवाओं के बारे मैं, बात करने से पहले, मैं आपको बता दूँ , कि Paytm first citi credit card, दो बड़ी कंपनियों के गठजोड़ से बना, एक विशेष और आधुनिक क्रेडिट कार्ड है, जो अमीर भारतियों की जरूरतों को ध्यान मैं रखकर, बनाया गया है, इस कारण इसमें ग्राहकों की छोटी से छोटी समस्या का, शीघ्र निवारण किया जाता है, इसलिए कार्ड धारकों की सेवा के लिए, सहायक प्रतिनिधि 24X7 घंटे कार्यरत रहते हैं, ओपरेशन विभाग मैं, सभ्य और संवेदनशील, कार्यकर्ताओं का चयन किया जाता है, क्योंकि Paytm खुद के भुगतान बेस्ड कंपनी है, इसलिए IT विभाग मैं, अनुभवी और एक्सपर्ट कर्मचारी कार्यरत हैं, जो महंगे और आधुनिक डिजिटल सन्साधनों का उपयोग करते हैं, ताकि आपका डाटा, निजिता और सुरक्षा का, पूरा ध्यान रखा जा सके

क्या हैं, Paytm first credit card के फायदे ?
benefits of paytm credit card :
वैसे तो सभी बैंकों के क्रडिट कार्ड के लाभ अलग अलग होते हैं, अच्छे हैं या खराब, ये कार्ड धारक के, व्यय पर निर्धरित करता है, परन्तु paytm first credit card benefits की एक बहुत लम्बी लिस्ट है, क्योंकि ये Paytm और Citibank, दो साझेदार कंपनियों के गठजोड़ से बना है, इस कारण इसमें दोनों कंनियों के साझेदार ब्रांड, देशी और विदेशी दोनों प्रकार के लाभ उपलभ्ध करवाते हैं, नीचे के लेख मैं जानें

सदस्यता उपहार
Citibank और Paytm के साथ, हजारों कंपनी की साझेदारी है, जिनकी खरीददारी और भुगतान करने पर, Paytm card धारकों को ढेरों डिस्काउंट, डिस्काउंट वाउचर और कैशबैक दिए जाते हैं

हवाईयात्रा लाभ
यात्राओं में, Paytm first credit card धारकों को, होटलों मैं डिस्काउंट, बाइक/टैक्सी बुकिंग पर छूट, रेलवे और बस के किराये पर छूट, भोजन पर डिस्काउंट, गिफ्ट वाऊचर आदि ढेरों ऑफर दिए जाते हैं,

खरीददारी लाभ
Paytm card से Online शॉपिंग पर ढेरों Deals पाएं, Offline खरीददारी पर, कैश बैक और वैल्यू एडेड सेवाएं, Online Food डिलीवरी पर लाभ पर विशेष छूट, 200 से अधिक ऑफर

सरचार्ज माफी
मनोरंजन मैं आपको कई प्रकार के, डिजिटल OTT प्लेटफार्म के, बार्षिक सदस्यता प्लान पर डिस्काउंट, मूवी टिकट पर 1+ 1 ऑफर, वाटरपार्क और लाइव शो के एंट्रीपास, आदि दिए जाते हैं
क्या हैं, Paytm credit card के मुख्य लाभ ?
खरीददारी पर, Paytm first card के लाभ
- The Man कंपनी उत्पादों पर ग्राहक 2400 रु. तक की छूट
- महिलाओं के फॉर्मल्स पर कार्डधारक 6,000 रु. तक के ऑफ़र
- 1000 ₹ का off, Puma Shoes पर
- 20% Off on the Self Drive Zoomcar.
भोजन पर, Paytm first card के लाभ
- UberEats पर 2400 रु. के मुफ्त भोजन
- Citi Bank के सभी पार्टनर होटलों पर 15% off .
- 750 रु. मूल्य की Zomato गोल्ड सदस्यता का लाभ
- ६ 6 महीने की Big Basket सदस्यता बिलकुल फ्री
- Burger King पर 4 के साथ एक burger फ्री मात्र ₹139
मनोरंजन पर, Paytm first card के लाभ
- 1 मूवी टिकट के मूल्य मैं पाएं 2 Movie Tickets on Fridays.
- 10% on all Ubergo and Uber Premier Rides
- Eros Now की free सदस्यता 12 माह के लिए
- Sony Tv सदस्यता
- Viu ओरिजनल सदस्यता
यात्राओं पर, Paytm first card के लाभ
क्या हैं, Paytm first card के सदस्यता लाभ ?
जानें Paytm first card के सदस्यता लाभ
- नई सदस्यता के उपहारस्वरूप, 1000 रुपये का कैशबैक बेनिफिट, पाएं आपके क्रेडिट कार्ड पर
- Paytm सदस्यता के तहत, 1% कैशबैक आपके कार्ड के द्वारा किये गए, पूरे साल के खर्च पर,
- Paytm सदस्यता के तहत, सालाना 1200 रुपये तक के मूवी टिकट पाएं
- प्रत्येक माह 360 रुपये का कैशबैक,
- 900 रु. की GOQii प्लस की सदस्यता

क्या है, Paytm credit card की योग्यता ?
Paytm credit card eligibility / पेटीएम क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता
यहाँ आपको बता दें, कि Paytm first credit card की योग्यता के बारे मैं, Citibank या paytm ने, कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, परन्तु Citibank और Paytm ने, इसकी योग्यता के लिए, Paytm app को अपना आधार बनाया है, यहाँ ग्राहक के खर्चों एवं Paytm app मैं tranjection की क्षमता के आधार पर, paytm card की योग्यता देखी जाती है, परन्तु योग्यता से सम्बंधित कुछ सामान्य दिशा निर्देश भी हैं, जो कि निम्नलिखित हैं
- Paytm कार्ड आवेदनकर्ता का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य
- भारतीय income tax अधिनियम के तहत, Paytm कार्ड आवेदन कर्ता के पास Pan card होना आवश्यक है
- आवेदन कर्ता का, नौकरीपेशा या स्व व्यवसायी होना आवश्यक है
- Paytm card आवेदक की आयु, 20 se 65 वर्ष होनी चाहिए
- Paytm first card के लिए, डिफ़ॉल्ट सिबिल स्कोर 700 चाहिए
- Paytm app के द्वारा, आपका अच्छा tranjection होना चाहिए
Paytm credit card apply eligibility /Documents | पेटीएम क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता /दस्तावेज
आपको जानकर ख़ुशी होगी, अन्य बैंको के क्रेडिट कार्ड की तरह, Paytm first card के लिये, अधिक Document की आवश्यकता नहीं है, इसमें न्यूनतम योग्यता के साथ, बहुत कम documents चाहिए, जैसे –
- आपका एक कलर्ड passport साइज फोटो चाहिए
- पहचान से सम्बंधित, एक दस्तावेज अनिवार्य है, जिसमें आपका फोटो और नाम, दोनों हों, ( पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट मैं से कोई एक )
- पते से सम्बंधित – कोई ऐसा दस्तावेज जिसमें, आपका वर्तमान पता लिखा हो, जिसमें आधार, DL, Voter या पासपोर्ट के अतिरिक्त आप अपना बिजली, गैस, पानी या फ़ोन का बिल भी दे सकते हैं
- आय से सम्बंधित – अगर आप नौकरी पेशा हैं तो Salary slip या Form 16, अथवा व्यवसायी के लिए, लास्ट ईयर इनकम टैक्स return की, कॉपी जरूरत होगी
यहाँ Paytm first card के लिए, अपनी योग्यता जांचें
कैसे करें, Apply paytm first credit card के लिए ?
अगर आप, paytmfirst card apply करना चाहते हैं, और paytm app उपयोग कर रहे हैं, तो सबसे पहले, एप्लीकेशन मैं ऊपर की ओर Paytmfirst आइकॉन पर क्लिक करें

- आइकॉन पर क्लिक करने के पश्चात, ये लिंक आपको Paytm first card के home page पर redirect कर देगा,
- यहाँ फॉर्म पर अपनी जानकारी भरें, अपनी हर detail ध्यानपूर्वक भरें
- इसके बाद आपकी detail, paytm bank प्रतिनिधि के पास, वेरिफिकेशन कॉल होगी इसके पश्चात, आपकी kyc प्रक्रिया पूरी की जायेगी,
- आवेदन की जांच के लिए, आपका फॉर्म, बैंक की बैंक की risk cover team तक पहुंचेगा
- आपके फॉर्म की जांच करेगी, paytm app के आपके लेनदेन, आपके खर्चों का ब्यौरा करेगी,
- इसके बाद, आपके व्यवसाय या घर के पते की , फिजिकल परन्तु आंतरिक तौर पर जांच की जाएगी,
- सब कुछ ठीक ठाक मिलने के पश्चात, 7 कामकाजी दिनों मैं, आपके द्वारा प्रस्तावित, घर या ऑफिस के पते पर क्रेडिट कार्ड भेज दिया जायेगा
क्या हैं, paytm credit card charges ?
बार्षिक शुल्क :500 ₹, यहाँ पर ये समझना जरुरी है, कि Paytm first card का बार्षिक शुल्क 500 रुपये + GST है,
- परन्तु यदि कार्ड से, पूरे एक साल मैं, अपने कार्ड से 50000 रुपये खर्च कर लेते हैं, तो कार्ड का बार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जायेगा
- यदि आप, अपने Paytm first card से, अपने Paytm wallet मैं, पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो बतौर प्रोसेसिंग फीस,, 2% प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क देय होगा
- जोइनिंग फीस – 500 + Gst
- कैश एडवांस फीस – 2.5% या 500 जो भी अधिक हो
- ओवरलिमिट चार्जेस – 2.5% या 500 जो भी अधिक हो
- ईंधन पर सरचार्ज – 1% या 10 रुपये, जो भी अधिक हो
- रेलवे पर सरचार्ज – 1.8% या 25 रुपये, जो भी अधिक हो
Paytm First card लेट पेमेंट चार्जेस
- 1000 रुपये, तक बैलेंस पर – कुछ नहीं
- 1001 से 5000 तक – 450 रुपये
- 5001 से 10000 तक – 700 रुपये
- 10001 से ऊपर – 950 रुपये
कितनी होती है, Paytm credit card limit ?
आपके paytm first card की लिमिट, बैंक द्वारा कुछ विशेष बातों को आधार बना कर, निर्धारित की जाती है, नीचे के लेख से जानें
- यहाँ Paytm first credit card limit को तय करने के, बहुत सारे आयाम है, जिसमें पहला है, आपकी आय, आपकी आय पर निर्भर करता है, आपको कितनी लिमिट दी जाय
- दूसरा आयाम है, आपका सिबिल स्कोर, जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होगा, ये चेक करने के बाद ही तय होगी आपके Paytm first credit card limit
- तीसरा आयाम है, आपके Pan Card पर, उपस्थित आपके लोन और क्रेडिट कार्ड की संख्या, जितने कम लोन और कार्ड होंगे, आपके Paytm card की लिमिट, उतनी ज्यादा होगी
- आपके paytm card की लिमिट तय करने मैं, आपकी कंपनी की कैटगरी, आपका निवास स्थान एरिया, और आपके खर्चों पर निर्भर करती है, फिर भी paytm first card की मिनिमम लिमिट, 50000 से अधिक ही दी जाती है
किस तरह अपने Paytm first card को Activate करें ?
अगर आपको अपना Paytm first card, आपके घर या ऑफिस के एड्रेस पर Recieve हो चुका है, और आप इसे activate करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित step को follow करें
- अपना Paytm first card को एक्टिवेट करने के लिए,सर्वप्रथम Citibank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- यहाँ क्रेडिट कार्ड सेवाओं के लिंक पर क्लिक करें,
- यहाँ card activate लिंक पर क्लिक करें,
- ये लिंक आपको redirect करके, एक फॉर्म ओपन करेगा
- यहाँ अपना Paytm first card नंबर अंकित करें
- अब यहाँ अपने कार्ड का CVV नंबर डालें,
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर, एक OTP प्राप्त होगा,
- Otp डालने के पश्चात, यहाँ स्वयं का खाता रेजिस्टर्ड करें,
- अपनी पसंद का पिन, यूजर आईडी और पासवर्ड सेट करें
- इसके बाद आपके फ़ोन पर, कार्ड एक्टिवेट होने का एक massage आएगा,
- और उपरोक्त, प्रक्रिया को समाप्त करते ही, आपका पेPaytm first card activate हो जाएगा
Paytm first क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर detail
Paytm first credit card customer care detail :
- Head Customer Care Email – [email protected]
- Toll free number – 1800 267 2425, 1800 425 2484, 18002662400
- Landline number – 022-49552425 (Call – 10:00 am and 6:00 pm) (Mon to Sat)
- Principal Nodal Officer Mr. M Dhananjayan mail ID – [email protected]
- Nodal Officer number – 18002662400, 02249552400, 10:00 AM and 6:00 PM (Mon to Sat)
India address ;
Citibank, N.A. Mail Room,
Acropolis, 9th Floor, No. 148,
Dr Radhakrishnan Salai, Mylapore,
Chennai – 600 004
अन्य बैंको के क्रेडिट कार्ड के बारे मैं जानें
Paytm first card से जुड़े, कुछ प्रश्न उत्तर
स्टेटमेंट सम्बन्धी प्रश्न उत्तर
- प्रश्न – मेरे Paytm first card का स्टेटमेंट कैसे मिलेगा ?
उत्तर – आपके कार्ड का स्टेटमेंट, आपकी रेजिस्टर्ड मेल ID पर प्रतिमाह भेजा जाता है
- प्रश्न – मैं अपने कार्ड से अधिकतम कितना अमाउंट, अपने Paytm वॉलेट मैं ऐड कर सकता हूँ
उत्तर – आप अधिकतम 10,000 ही ऐड कर सकते हैं