क्या है Credit Card का Process
क्या है Credit Card Process ?, Credit Card बनाने का मुख्य उद्देश्य और प्रणाली क्या है ? यह जानना भी अत्यंत आवश्यक है दरअसल ये एक इलेक्ट्रो मैगनेटिक प्लास्टिक कार्ड है, जो किसी बैंक द्वारा जारी किया जाता है, किसी व्यक्तिगत या संस्थान के नाम, से होता है, ये डेबिट खाते की तरह ही क्रेडिट खाता होता है, जिसका मूल उद्देश्य होता है, ऋण, या ऐसे कहें कि ये एक अल्पकालिक ऋण है, जिसके द्वारा ग्राहक अपनी खरीददारी करता है, और उसे न्यूनतम 20 और अधिकतम 50 दिन का, भुगतान का समय मिलता है, 50 दिनों मैं यदि आप पूरा पैसा वापिस न कर पाए, तो शेष रकम पर बैंक ब्याज लगा देती है
जानें क्या है Credit Card का इतिहास ?
इस प्रणाली का आरम्भ सर्वप्रथम 1958 मैं, American Express bank के द्वारा हुआ था, इससे पहले ये कंपनी मनी आर्डर का काम करती थी, बाद मैं इन्होने मनी ट्रांसफर की प्रणाली को आसान करने का प्रयास किया, तो “क्रेडिट पत्र” का आविष्कार हुआ, जिसका वर्तमान नाम “चेक” है, बाद मैं (1958) इसी प्रणाली मैं बेहतर बदलाव किये, तब बैंक ने इसे टी ट्रेवल कार्ड के नाम से लांच किया, जिसका बार्षिक शुल्क करीब 6 डॉलर था, शुरुआत मैं ये कार्ड विजिटिंग के पेपर के रूप मैं, मात्र 250000 लोगों को जारी किया गया, बाद मैं इसे प्लास्टिक कार्ड मैं परिवर्तित किया गया, आधुनिक दौर मैं इसमें मैगनेटिक चिप लगाईं गई, जिसे आप swipe machine पर swipe कर सको, इंटरनेट के माध्यम से एक और क्रांति आयी, अब इसमें इंटरनेट के माध्यम से भुगतान होने लगा
क्या हैं, Credit Card रखने के फायदे ?
अब धीरे धीरे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, बैंक तरह तरह के ऑफर, छूट के लाभ और, यात्राओं आदि मैं लाउंज सुविधा, बड़ी बड़ी होटल/रेस्तरां कंपनी की सदस्यता, मूवी टिकट खरीद पर ऑफर, गोल्फ क्लब सदस्यताएँ और बीमा आदि अनेक सुविधाएँ देती हैं,
जिस तरह से बैंकें अपने अपने Credit card सुविधाएँ बढ़ाती जाती हैं, प्रकार कार्ड का बार्षिक शुल्क बढ़ता जाता है, लेकिन यदि आप हिसाब लगाएं, तो मामूली सी सदस्य्ता देने के पश्चात भी, आपको Credit card मैं ढेरों लाभ मिल जाते हैं
क्या Credit Card रखने के कुछ नुक्सान भी हैं ?
हर आविष्कार के निर्माण का उद्देश्य तो सिर्फ सुविधा देना ही होता है, परन्तु किसी वस्तु का कोई स्वभाविक गुण नहीं होता, कोई वस्तु फायदा देगी या नुक्सान ये तो उपयोगकर्ता के चरित्र की बात है, कि वह किस दिशा मैं उपयोग करे,
यहाँ कुछ सावधानियां हैं, जो प्रत्येक Credit Card धारक को बरतनी चाहिए
क्या सावधानियां बरतनी चाहिए Credit Card धारक को ?
प्रत्येक क्रेडिट कार्ड धारक को, ये सावधानी हमेशा बरतनी चाहिए
- अपने Credit Card की जानकारी, किसी अन्य के साथ साझा न करें,
- अपने क्रेडिट कार्ड को संभाल कर रखें, किसी और के हाथ न पड़े
- अपनी जरुरत के हिसाब से खर्चा करें
- आय के अनुपात से अधिक व्यय न करें
- अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान अपनी देय तिथि से 48 घंटे पहले करें
- कार्ड खो जाने, या किसी धोखाधड़ी के लेनदेन की आशंका पर, तुरंत अपने बैंक के सहायता केंद्र पर होने करें
CIBIL –
Credit Information Bureau India Limited
आपके द्वारा लिए गए ऋण पर, आपकी भुगतान की प्रक्रिया को Credit History कहते हैं, अधिक जानने हेतु Click करें
भुगतान –
क्रेडिट कार्ड एक अल्पकालिक ऋण है, इसके भुगतान के लिए, आपको न्यूनतम 20 और अधिकतम 50 दिन का समय मिलता, उसके बाद की प्रक्रिया जानने हेतु यहाँ Click करें
शुल्क –
क्रेडिट कार्ड की सेवाओं के अनुरूप, कार्ड के बार्षिक शुल्क तय किए जाते हैं, इसके अलावा, नगद निकासी, लेट पेमेंट, बाउंसिंग चार्जेस के बारे मैं जाने हेतु यहाँ पर Click करें