hdfc diners club credit card के बारे मैं जानने से पूर्व hdfc बैंक के बारे मैं समझते हैं, क्योंकि किसी ब्रांड के उत्पाद की खासियत जानना जितना जरुरी है, उससे ज्यादा जरुरी है उस ब्रांड के बारे मैं थोड़ी सी जानकारी रखना, क्योंकि जो सिर्फ एक उत्पाद आप लेने जा रहे हैं, उसकी सुविधाएँ कैसी होंगी, ये निर्धारित करता है, कि उस ब्रांड का इतिहास कैसा है, सेवाओं के दृश्टिकोण से, या सुरक्षा के दृश्टिकोण से
HDFC बैंक का लघु परिचय
HDFC बैंक भारत का प्रमुख बैंक है, इसकी स्थापना 1994 मैं हुई थी, इसने वाणिज्यिक बैंक के रूप मैं 1995 से अपना कार्य आरम्भ किया, 2019 के शुरूआती सर्वे के अनुसार, पूरे भारत मैं इसके सबसे ज्यादा ATM हैं जिनकी संख्या लगभग 13600 है और लगभग 6700 ब्रांच /शाखाएं हैं|
क्यों चुनें HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड
ऊपर के लेख से ज्ञात होता है HDFC कार्ड लेने के पश्चात आपको ग्राहक सहायता के लिए , या भुगतान से सम्बंधित सहायता के लिए, कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, ज्यादातर सहायता फ़ोन पर या ऑनलाइन ही है, परन्तु यदि आप ऑनलाइन से संतुष्ठ नहीं तो अपने नजदीकी शाखा मैं संपर्क कर सकते हैं, जो महज आपसे 1 या 2 किलोमीटर दूर होगी, उन बैंकों के साथ बहुत परेशानी होती है, जिनकी शाखाएं या सहायता केंद्र बहुत कम होते हैं, और हर समस्या का समाधान ऑनलाइन हो जाए,, अभी तकनीकियों मैं वो शक्ति नहीं, तकनीकें आपको सुविधा तो दे सकती सकती हैं, परन्तु संतुष्टि मानवीयता के बिना नहीं मिलती |
hdfc diners club credit card की सेवाएं
hdfc diners club credit card मध्यम वर्गीय इनकम ग्रुप के लिए बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड है, वे लोग जो सामान्यत: खूब खरीददारी करते हैं, मनोरंजन या काम काज के लिए यात्राएं करते हैं, एवं जीवन के प्रत्येक क्षण मैं मनोरंजन की कामना करते हैं, इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा, वे अपनी सभी अभिलाषाएं पूर्ण कर सकते हैं, साथ ही अपनी सुविधानुसार क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं, ये कार्ड आपको अपनी सभी खरीददारी, यात्राओं मनोरंजन आदि पर विशेष छूट देता है |
सप्ताह के अंतिम दिनों या त्योहारों पर कार्ड मैं बेहद रोमांचित अनूठे उपहार भी आते हैं, जिसमें सभी Ecommerce वेबसाइट पर 10 से 20 प्रतिशत तक छूट और डाइनिंग मैं 20 से 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट चलता रहता है, hdfc अकेला और भारत का सबसे बड़ा बैंक है, जो पूरे भारत मैं, प्रत्येक शहर मैं, गांव मैं अपनी सभी प्रकार की सेवाएं मुहैया करवाता है, और सबसे ज्यादा ग्राहक हैं, इसी विश्वास को कायम रखते हुए, HDFC अपनी सेवाओं मैं लगातार पूर्ण पारदर्शिता, आसानी और सुरक्षा के नए साधन लागू करता रहता है |
Diners club credit card के लाभ
Hdfc के Diners club क्रेडिट कार्ड मैं आपको अपनी हर ख़रीदादरी पर आकर्षक लाभ मिलते हैं, Rewards Point मिलते हैं, जिनको आप अपनी अन्य खरीददारी मैं भुना सकते हैं
Diners club क्रेडिट कार्ड के सदस्यता लाभ
Diners club क्रेडिट कार्ड के खरीददारी पर लाभ
- बड़े लाभ – Ola, bookmyshow और Tata cliQ के बेहद आकर्षक कूपन,
- प्रति 150 खर्च करने पर पर 3 Rewards Point,
- प्रमुख साझेदार कंपनियों पर 10X Rewards Point
- प्रमुख साझेदार कंपनियों पर 10X Rewards Point,
- सभी Ecommerce वेबसाइट पर आकर्षक छूट
यात्राओं पर Diners club क्रेडिट कार्ड के लाभ
- कार्ड धारकों को सभी हवाई अड्डों पर लाउंज मैं प्रवेश |
- अपने Rewards Point को हवाई यात्रा के एवज मैं भुनाएं, 1 Rewards Point = 1 रुपया |
- अपनी विदेश यात्राओं मैं सबसे कम मुद्रा विनिमय – 1.99% |
- पूर्ण आंनद से उठाएं अपनी हर यात्रा का लाभ |
- प्राथमिक और द्वितीय (add on) कार्ड धारकों को सभी हवाई अड्डों पर लाउंज मैं प्रवेश
Diners Club के अन्य विशेष लाभ
- द्वारपाल सेवाओं के द्वारा आप अपने जीवन को सम्मानजनक बना सकते हैं, द्वारपाल सुवाओं मैं आप फ़ोन के माध्यम से एयर टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग और उपहार आदि सामान भिजवाना जैसी सेवाएं सम्मलित हैं |
- सुरक्षा हेतु 2 करोड़ रुपये का हवाई यात्रा दुर्घटना कवर,
- अपने Rewards Point को हवाई यात्रा के एवज मैं भुनाएं, 1 Rewards Point = 1 रुपया,
- 150 से अधिक एयरलाइन कंपनियों की टिकट खरीददारी पर, अपने Rewards Points को भुनाएं – 1 Reward Point = 0.30 एयर माइल,
- अपने Rewards Point को JP माइल या JET एयरवेज कृश फ्लायर (सिंगापुर) मैं बदलें ,
- अपने द्वारा अर्जित एयर माइल का प्रयोग होटल में रूम बुक करने के लिए भी कर सकते हैं, अपने रिवॉर्ड पॉइंट को आप सभी साझेदार कंपनियों के उत्पादों के साथ भुना सकते हैं,
- भोजन पर 2X और साझेदार कंपनियों के रेस्तरां पर 5X Rewards Point, गोल्फ खेलों मैं सम्मान,
- स्वास्थ और श्रृंगार के लिए सभी ब्रांडेड सैलून, जिम स्पा आदि मैं विशेष छूट
Diners club क्रेडिट कार्ड का आवेदन कैसे करें
hdfc diners club credit card आवेदन करना बहुत ही आसान है, hdfc जो भारत के मुख्य बैंकों मैं से एक है, ग्राहक आवेदन के सभी आसान और सुरक्षित विकल्प देता है, जिसके द्वारा आप Online या Offline दोनों प्रकार से आवेदान कर सकते हैं, साथ ही साथ आप अपनी निजी जानकारी को गोपनीय रखकर अपनी सुरक्षा भी रख सकते हैं,
परन्तु आवेदन से पूर्व यदि आप HDFC के अन्य कार्डों के लाभ जानना चाहते हैं, तो नीचे के लेख मैं, सभी कार्डों के प्रमुख लाभ पढ़ सकते हैं, और आवेदन से पूर्व नीचे दिए गए लेख मैं, आप अपनी योग्यता की जाँच सकते हैं, ताकि आपका समय बचे, और आपको अपने दस्तावेज एकत्रित करने मै आसानी हो,
आप अपनी सुविधानुसार Offline या Online आवेदन के बारे मैं जानकारी पढ़ सकते हैं, अपनी जानकारी की गोपनीयता रख सकते हैं, साथ ही आवेदन के समय कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, वह भी जान सकते हैं
Diners club credit card की योग्यता जांचे
Diners club credit card के लिए एक लाभदायक क्रेडिट कार्ड है, जो सम्मान्य वर्ग के सभी लोगों को दिया जाता है, इसके लिए किसी विशेष योग्यता की कोई आवश्यकता नहीं, न तो इसके लिए ज्यादा आय की आवश्यकता है न ही किसी क्षेत्र की, नीचे हमने योग्यता से सम्बंधित सभी बातों को विस्तार से बताया है, आप अपनी सभी बातों को जानकर, अपने दस्तावेज एकत्रित कर सकते हैं
योग्यता जांचें
- HDFC द्वारा, सेवाएं दिए जाने वाले शहर
- क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम आय
- क्रेडिट कार्ड के लिए उम्र
- Amex मैं listed कंपनियों नाम
- दस्तावेज जांचें
दस्तावेज जांचें
- व्यापारी वर्ग लिए दस्तावेज,
- नौकरी पेशा वर्ग लिए दस्तावेज
- कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज
- गृहणियों के लिए दस्तावेज
hdfc diners club credit card के वार्षिक एवं अन्य शुल्क
बार्षिक शुल्क | 1000 रुपये |
बार्षिक शुल्क हटाएँ | 1 लाख के सालाना खर्च पर फीस माफ़ |
नकद निकासी शुल्क | 2.5% या 500 रु (जो भी ज़्यादा हो) |
हमारा मानना है कि बिना दंड का भय समझे कोई भी किसी अन्य की सुविधा का ख्याल नहीं रखता, लोग अपनी सुविधा को अधिक महत्त्वपूर्ण समझते हैं, बजाय अन्य के, कोई अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक से नहीं करना चाहता, परन्तु ऐसा सबके साथ नहीं है, समाज मैं आज भी बहुत सारे लोग संवेदनशील है, वो अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं, यदि आप भी उन्ही महानुभावों मैं से एक हैं , तो आपको इसके अलावा कोई अन्य शुल्क की जानकारी लेना, आवश्यक नहीं, अन्यथा अपना ज्ञान बढ़ाने हेतु, आगे पढ़ें…
hdfc diners club credit card के लिए योग्यता जांचें
hdfc diners club credit card कार्ड से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर
- प्रश्न – क्या Diners Club क्रेडिट कार्ड के लिए व्यापारी वर्ग भी आवेदन कर सकता है ?,
- उत्तर – जी हाँ, नौकरी पेशा या व्यापारी दोनों वर्ग, Diners Club क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
- प्रश्न – Diners Club कार्ड के लिए न्यूनतम आय कितनी चाहिए ?
- उत्तर – नौकरी पेशा के लिए न्यूनतम बार्षिक आय “3 लाख 60 हजार” चाहिए, योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप, ऊपर diners club के योग्यता के वाले लेख को पढ़ें
- प्रश्न – मैं आगरा शहर से हूँ, क्या मैं hdfc diners club कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूँ ?
- उत्तर – जी हाँ, आप आगरा से आवेदन कर सकते हैं, यदि आप अन्य शहरों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो आगे बढ़ें
- प्रश्न – मेरी मासिक आय 25 हजार है, क्या मैं Diners Club कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूँ,
- उत्तर – Diners Club के लिए न्यूनतम आय 30 हजार मासिक चाहिए, आप hdfc के अन्य कार्डों का चुनाव कर सकते हैं, Hdfc के ऐसे कई कार्ड हैं, जिनमें और भी अच्छे लाभ हैं