जानें Hdfc infinia credit card की मुख्य विशेषताएं
भारतीय, क्रेडिट कार्ड बाजार मैं, अब सबसे बड़ा धमाका, hdfc ने एक बार फिर से, अपने infinia credit card को, 2021 मैं कुछ नई विषेशताओं के साथ, रिलॉन्च किया है, जिसमें सभी भारतीय HNI, सुप्रसिद्ध लोग, अमीर भारतियों के लिए, उनकी ख़रीददारी, मनोरंजन और यात्राओं पर, अनगिनत नए लाभ भी जोड़े गए हैं, भारतीय
युवाओं की जरूरतों को ध्यान मैं रखते हुए, इसमें बार्षिक फीस Waiver, लाउन्ज प्रवेश, कैश निकासी और जैसी पुरानी सेवाएं भी सम्मलित हैं, आइये नीचे के लेख मैं, infinia card की, कुछ महत्त्वपूर्ण और जरुरी बातों पर प्रकाश डालें
क्या हैं, मुख्य सेवाएं hdfc infinia credit card मैं ?
क्योंकि ये कार्ड, मूल रूप से अमीर भारतियों के लिए निर्मित है, इस कारण hdfc infinia credit card मैं, उन्ही लोगों की जरूरतों के हिसाब से, सेवाएं दी गई हैं, जैसे, 24 घंटे, ग्राहक सेवा प्रतिनिधि सेवा, निर्णायक और संवेदनशील कर्मचारियों का चयन, आधुनिक और महँगी सुरक्षा तकनीकी, ग्राहक परामर्श सेवा, किसी बड़े लेन देन पर, ट्रांजेक्शन से पूर्व, ग्राहक सत्यापन, द्वारपाल सेवाएं आदि

क्या हैं, hdfc infinia card benefits ?
जैसा कि लेख के ऊपर के पहराग्राफ मैं, बात कर चुके हैं, कि infinia credit card, मूल रूप से, भारतीय अमीर लोगों के लिए बनाया गया है, कथन अनुसार hdfc infinia card benefits भी, उन्हीं लोगों के लिए दिए गए हैं, इसमें ग्राहकों की खरीददारी, मनोरंजन और यात्राओं पर, अनेकों लाभ दिए गए हैं, साथ ही लाउन्ज प्रवेश और द्वारपाल जैसी सेवाएं भी, infinia card धारकों के सम्मान मैं, चार चाँद लगाती हैं, नीचे के लेख मैं, कार्ड के प्रमुख लाभों का विवरण पढ़ें

यात्राओं पर लाभ
- पूर्व-निर्धारित लिमिट नहीं है,
- 1,000+ हवाईअड्डे मैं लाउंज प्रवेश
- मुद्रा Mark-Up शुल्क, मात्र 2%
- मैरियट क्लब की सदस्यता
- विशेषाधिकार 20% डिस्काउंट भोजन, होटल और प्रवास पर
- जरूररी खर्चों – बीमा, यूटिलिटीज, एजुकेशन और किराये विशेष लाभ

खरीददारी पर लाभ
- बीमा, यूटिलिटीज़, एजुकेशन और किराये आदि रिवार्ड्स
- 150 रुपये के व्यय पर 5 Rewards Points,
- साझेदार कंपनियों के साथ व्यय पर 10 Rewards Points
- सभी पैट्रॉल पंप सरचार्ज Waive off
- यात्राओं और रेस्तरां आदि पर 2 Rewards Points

मनोरंजन पर लाभ
- Golf कोर्स मैं सम्माननीय सदस्य्ता
- साप्ताहिक अवकाश पर मूवी टिकट ऑफर
- वाटरपार्क, लाइव शो और ऐतिहासिक इमारतों की, टिकटों की खरीद पर डिस्काउंट
- सभी OTT प्लेटफार्म और डिजिटल App की खरीद पर आकर्षक छूट
क्या हैं, infinia credit card के सुरक्षा लाभ ?
ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर, infinia credit card मैं, ग्राहकों के लिए, जीवन बीमा, स्वास्थ बीमा, दुर्घटना बीमा, क्रेडिट शील्ड कवर, जरुरी सामान, दस्तावेज, जैसे – पासपोर्ट और हवाई यात्रा टिकट के खो जाने पर, कई प्रकार के इन्स्योरेन्स कवर (बीमा लाभ) दिए जाते हैं, ताकि सभी infinia card धारक, अपनी यात्राओं, मनोरंजन और साधारण जीवन के क्षणों का, भरपूर आनंद लें, चिंता रहित जीवन जियें, क्योंकि अब आपकी सभी चिंताओं की जिम्मेदारी HDFC BANK की है, नीचे के लेख मैं जानें, सभी प्रकार के बीमाओं के लाभ

- Infinia क्रेडिट कार्ड के सुरक्षा लाभ
- 3 करोड़ का हवाई यात्रा दुर्घटना लाभ
- 50 लाख रुपये का आपातकालीन लाभ, विदेशी अस्पतालों मैं
- 9 लाख तक का क्रेडिट शील्ड कवर
- जीवन का भरपूर आनंद लें, अपनी चिंताएं बैंक दें
जानें क्या है, hdfc infinia rewards प्रोग्राम ?
infinia रिवॉर्ड प्रोग्राम मैं, बहुत बड़ा बदलाव किया है, new year से पहले जहाँ, सिर्फ चुनिंदा खर्चों पर ही रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते थे, परन्तु अब आपको अपने प्रत्येक व्यय पर, पहले से भी दुगुने reward point दिए जायेंगे, आपके मनोरंजन, खरीददारी,बीमा, यूटिलिटीज़, एजुकेशन, किराये एवं यात्राओं पर किये गए खर्चों पर ढेरों रिवॉर्ड पॉइंट दिए जायेंगे, hdfc infinia rewards प्रोग्राम अंर्तगत, आपके द्वारा अर्जित किये गए पॉइंट्स को, अब आप, अपनी नई खरीददारी, भोजन, ecommerce या अन्य व्यय पर भुना भी सकते हैं, या उनके बदले विशेष उपहार ले सकते हैं, नीचे के लेख मैं जानें, Hdfc bank आपको कहाँ कहाँ और कितने Rewards Points देता है

- बीमा, यूटिलिटीज़, एजुकेशन और किराये आदि खर्च पर, 150 रुपये के व्यय पर 5 Rewards Points,
- आपकी यात्राओं और रेस्तरां आदि पर 2 Rewards Points
- साझेदार कंपनियों के साथ व्यय पर 10 Rewards Points
- सभी पैट्रॉल पंप सरचार्ज Waive off का लाभ उठाएं
कहाँ पर भुना सकते हैं, hdfc infinia rewards को ?
Hdfc bank अपने infinia कार्ड मैं, भारतीय ग्राहकों को, infinia rewards points के रूप मैं, बेहद आकर्षक फायदे देती है , साथ ही Reward Point को रिडीम करने के, बेहद आसान विकल्प भी देती है, आप अपने Reward Point को, बड़ी आसानी के साथ, मात्र एक फ़ोन कॉल पर रिडीम कर सकते हैं, आप चाहें तो स्वतः ऑनलाइन भी रिडीम कर सकते हैं, यदि आप चाहें तो, आपके द्वारा अर्जित किये गए Reward Point को, अपने बिल भुगतान के लिए, नगद मैं भुना सकते हैं, या आप अपने जरुरत के संसाधनों पर खर्च कर सकते हैं, जानिये कहाँ कहाँ आप, अपने Rewards Point को भुना सकते हैं ?, और कहाँ कहाँ पर आपको, infinia rewards points की, कितनी कीमत मिलती है

- हवाई टिकट की खरीद,
- होटल बुकिंग पर
- सभी साझेदार कंपनियों के साथ
- यात्राओं एवं मनोरंजन साधनों पर
- Infinia card के बिल के भुगतान मैं
कितनी है, hdfc infinia rewards points की कीमत ?
अन्य बैंको के मुक़ाबले, infinia credit card मैं आपको, प्रत्येक 150 रुपये के व्यय पर 5 hdfc infinia rewards points मिलते हैं,चाहे आप बीमा की किस्तें जमा करें, यूटिलिटीज़ बिल जमा करें, Cab या अन्य किराये मैं खर्च करें, यात्राओं, मनोरंजन या एजुकेशन मैं खर्च करें, आपको सभी खर्चों पर 150 रुपये के व्यय पर, 5 पॉइंट दिए जाएंगे, सिर्फ Electronics transfer और ईंधन के खर्च को छोड़कर,
आप चाहें तो, इससे भी कहीं ज्यादा लाभ पा सकते हैं , यदि आप Amazone, Flipkart, Smartbuy, एयरविस्टारा, एचडीएफबैंकिनफिनिया वेबसाइट पर खर्च करते हैं तो आपको 2X Reward Point मिलेंगे
बिल जमा करते समय, या अन्य किसी खरीददारी के वक़्त,जब भी आप इन hdfc infinia rewards points को खर्च करेंगे, तो अलग अलग जगह पर इनकी कीमत अलग अलग हो जायेगी,

अन्य वेबसाइट पर, एक एवरेज कीमत का अनुपात लगा के बताया जा रहा है, आपकी स्थिति का अनुमान, आप नहीं लगा सकते, कि आप कहाँ खर्च करंगे, अपने Reward Point को कितनी कीमत मैं भुनाना पसंद करंगे,
कहाँ कहाँ पर, कितनी मिलेगी hdfc infinia rewards की कीमत जानें
- यदि आप इन Reward Point को – होटल बुकिंग और यात्राओं पर भुनाएंगे तो – 1 Reward Point Value = 1 रुपया,
- Rewards Point को बिल मैं नगद भुनाने पर = 1 Reward Point Value = 30 Paisa
- यदि आप अपने Reward Point को Hdfc Catalogue पर भुनाएंगे तो = 1 Reward Point Value = 40 Paisa
क्या लाभ हैं, club marriott membership hdfc infinia के ?

Infinia credit card, धारकों को विशेषाधिकार प्रदान करने वाले, मानार्थ क्लब मैरियट सदस्यता का आनंद लें,
- भोजन और पेय बिल पर 20% की छूट
- चुनिंदा होटलों पर 15% की छूट
- मैरियट क्लब सदस्यता वाले, होटलों मैं, रूम बुक करने पर 20% off
- साप्तहिक अवकाश के दिनों मैं अधिक लाभ
- उपरोक्त लाभ के अलावा, कूरियर द्वारा, अन्य वाउचर भी भेजे जाते हैं
- ये ऑफर सिर्फ प्राइमरी कार्ड धारकों के लिए हैं
- मैरियट क्लब सदस्यता वाले, होटलों की सूची के लिए, www.clubmarriott.in पर जाएं
club marriott membership hdfc infinia
- भारत में मैरियट क्लब सदस्यता मैं, भाग लेने वाले होटलों के कमरों, में सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध दरों पर की छूट, एशिया प्रशांत में सप्ताहांत दरों पर
- उपरोक्त लाभों के अलावा, वाउचर / प्रमाण पत्र हैं जिन्हें साथ भेजा जाएगा,
ACCOMMODATION CERTIFICATES – होटल प्रवास मैं, अपने रूम अपग्रेड करने के ,2 पास, अधिकतम 2 रात्रि प्रवास के
HEALTH AND SPA CERTIFICATES: 30% तक छूट के, 2 पास पाएं,अधिकतम 2 रात्रि प्रवास के
HEALTH AND SPA CERTIFICATES – एक अतिथि के लिए, 30% Off का पास, spa और ट्रीटमेंट के लिए
क्या लाभ हैं, hdfc infinia flight booking के ?

- Akbartravels.com पर पाएं, 200 रुपये की instant छूट, राष्ट्रीय यात्राओं की टिकट पर (Expires On : 2021-03-31)
- www.avis.co.in पर पाएं Upto 35% छूट, बेस फेयर पर (Exp – 31st July 2021)
- Cleartrip पर 10% कैश बैक पाएं (Expires On:2021-02-28)
- Yatra 10% कैश बैक पाएं (Expires On:2021-02-28)
क्या लाभ मिलते हैं, infinia hotel booking के ?

- अपने infinia credit card से, Up to 65 % छूट पाएं dinout restaurent पर , (Exp -31/03/2021)
- Kailon कंपनी के beauty product पर 10% छूट
- swiggy पर मिनिमम 600 रुपये के व्यय पर 15% छूट (Exp -31/03/2021)
- Zomato पर 10% छूट, मिनिमम 499 की खरीद पर, अधिकतम लाभ 75 रुपये (Exp -28 /02 /2021)
- Dominos पर 15% छूट, अधिकतम लाभ 100 रुपये, मिनिमम 300 के व्यय पर (Exp -28 /02 /2021)
- Marriott on Wheels Home delivery Service पर 10% Discount on
कैसे करें, infinia credit card के लिए आवेदन ?
अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड की अपेक्षा, Infinia credit card का आवेदन करना बहुत आसान है, जैसा कि आप जानते हैं, hdfc बैंक भारत के प्रनुख बैंकों मैं से है, एवं सभी विश्वसनीय और आधुनिक सुविधाओं का प्रयोग करता है, इसलिए आवेदन के सभी आसान विकल्प उपलब्ध कराता है, hdfc infinia card मैं आपको, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के विकल्प दिए जाते हैं, नीचे के लेख मैं, अपनी सुविधानुसार, विकल्प चुनकर, आवेदन की पूरी प्रक्रिया और सावधानियां जानें

Online आवेदन
hdfc infinia कार्ड की Online विधि, एवं सुरक्षा की दृष्टि से, आवेदन के समय याद रखने योग्य जरुरी सावधानियों को जानने के लिए यहां Click करें

Offline आवेदन
Offline आवेदन से सम्बंधित ध्यान रखने योग्य बातें, दस्तावेजों से सम्बंधित सावधानियों, एवं फॉर्म पर लिखी नियम शर्तों जो जानने के लिए यहां Click करें
क्या है, hdfc infinia credit card eligibility ?
अगर hdfc infinia credit card eligibility की बात करें तो, इसका निर्णय स्वयं hdfc ही करती है, क्योंकि hdfc infinia credit card, एक उच्च श्रेणी का क्रेडिट कार्ड है, जो सिर्फ विशेष वर्ग के प्रतिष्ठित लोगों को ही दिया जाता है, इसके लिए योग्यता का चुनाव hdfc बैंक के द्वारा ही किया जाता है, ये कार्ड सिर्फ अमीर भारतियों लोगों को ही दिया जाता है, इसलिए Hdfc बैंक, इस कार्ड के लिए योग्य प्रतिष्ठित ग्राहकों का चुनाव स्वयं करता है, और उन सम्माननीय लोगों को by Invitation ये कार्ड भेंट स्वरुप देता है, परन्तु इसके लिए कुछ निम्नलिखित शर्तें भी आवश्यक हैं, जैसे –
Hdfc के सभी क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता
- आपकी उम्र 18 बर्ष से ऊपर होनी चाहिए
- आप भारतीय मूल के नागरिक होने चाहिए
- भारतीय आयकर विभाग अधिनियम के अंतर्गत पैन कार्ड होना चाहिए
- आपका अपना व्यापार या नौकरी, लिखित मैं होनी चाहिए
- Hdfc bank मैं आपका एक खाता होना आवश्यक है
- खाते का लेनदेन काफी अच्छा होना चाहिए
- आपका अच्छा Cibil score होना चाहिए, वास्तविक Cibil score चेक करने के लिए, यहाँ Click करें
- पहले कभी किसी अन्य बैंक के साथ कोई विवादस्पद सम्बन्ध नहीं रहा होना चाहिए
यदि ऊपर लिखी आवश्यक योग्यता से आप संतुष्ट हैं, और आपकी प्रोफाइल इन बातों से मेल करती है, तो नीचे अपनी Request छोड़ दीजिये, आपके आग्रह पर बैंक की “डायरेक्ट सेल्स टीम” आपसे फ़ोन पर बात करके, जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लेगी
यहाँ hdfc infinia credit card eligibility चेक करें
कितने हैं infinia credit card के बार्षिक एवं शुल्क ?
ये लेख बहुत ध्यान से पढ़िए, यहाँ आपको कार्ड के बार्षिक शुल्क के बारे मैं, महत्त्वपूर्ण बातें जानने को मिलेंगी,
कार्ड का बार्षिक शुल्क 10 हजार रुपये है, साथ ही आपको 10,000 रिवार्ड्स पॉइंट्स दिए जायेंगे, जिन्हें आप अपने बिल के एवज मैं भुना सकते हैं, और यदि अपने infinia क्रेडिट कार्ड से आप पूरे 1 बर्ष मैं 8 लाख रुपये का व्यय कर लेते हैं, तो आप क्रेडिट कार्ड फ्री हो जायेगा
विवरण | शुल्क |
कार्ड का सदस्यता शुल्क | 1000.00 + GST |
कार्ड का वार्षिक शुल्क | 1000.00 + GST |
बार्षिक शुल्क पर छूट | 8,00,000 रुपये के बार्षिक व्यय पर |
कैश निकासी शुल्क | शून्य |
कार्ड ओवर लिमिट शुल्क | 500 रुपये या 2.5% – जो भी अधिक हो |
मुद्रा रूपांतरण शुल्क | 3.5 % |
कार्ड पर ब्याज रहित समय | न्यूनतम 48 दिन अधिकतम 52 दिन |
Reissue कार्ड शुल्क | निशुल्क |
भुगतान मैं देरी | 100 रुपये से कम बकाया राशि पर – शून्य 100 रुपये से 500 रुपये तक की बकाया राशि पर – 100 रुपये 501 रुपये से 5000 रुपये तक की बकाया राशि पर – 500 रुपये 5001 रुपये से 10,000 रुपये तक की बकाया राशि पर – 600 रुपये 10,001 रुपये से 25,000 रुपये तक की बकाया राशि पर – 800 रुपये 25,000 रुपये से 50,000 रुपये तक की बकाया राशि पर – 1100 रुपये 50,000 से ऊपर की बकाया राशि पर – 1300 रुपये |
रेलवे आदि टिकट की खरीददारी पर | 1.8 % – जो भी अधिक हो |
Hdfc Infinia Credit Card की भुगतान प्रणाली
Hdfc Infinia Credit Card की भुगतान प्रणाली, बहुत ही ज्यादा सुरक्षित और आसान है, बैंक भारतियों को, उनकी सुविधानुसार , भुगतान के 25 से अधिक विकल्प देता है, जिसमें Online भुगतान, Offline भुगतान और स्वचालित भुगतान शामिल हैं, कार्ड धारक अपनी संतुष्टि और सुविधा के अनुसार, हर एक विकल्प की पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं, भुगतान मैं लगने वाला समय जान सकते हैं, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से उन सभी, नकारात्मक Points को भी जान सकते हैं, जिनको ध्यान मैं रखा जाए, तो किसी भी अघोषित नुक्सान से बचा जा सकता है, अपनी निजी जानकारी को गुप्त रखा जा सकता है, क्योंकि Hdfc बैंक का मानना है, कि सावधानी का सबसे पहला और महत्त्वपूर्ण विकल्प, गोपनीयता है, नीचे के लेख मैं, अपनी सुविधानुसार विकल्प चुनकर, पूरी जानकारी हासिल करें |

ऑनलाइन भुगतान
12 से अधिक, Hdfc Infinia क्रेडिट कार्ड की ऑनलाइन भुगतान प्रणाली जानने, प्रणाली मैं लगने वाला समय और, सावधानी को जानने के लिए, यहाँ Click करें

स्वचालित भुगतान
व्यस्तता के कारण, या कम संसाधनों के चलते, बार बार अपनी देय तिथि भूल जाने से अतिरिक्त शुल्क लगता है, इस समस्या से छुटकारा पाएं इसलिए स्वचालित भुगतान के प्रक्रिया को जानने के लिए यहाँ Click करें

ऑफलाइन भुगतान
8 तरीकों से आप अपने infinia Credit card का, ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं, सुरक्षित तरीके और भुगतान की समय अवधि जानने के लिए, यहाँ Click करें
Infinia credit card के सामानांतर कार्ड
वैसे तो, भारतीय ग्राहकों के लिए, infinia hdfc credit card के मुकाबले का कोई कार्ड नहीं है, फिर भी अगर आप, योग्यता के सन्दर्भ मैं, अन्य बैंको के कार्डों के बारे मैं जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए अलग अलग कार्डों के नाम पर Click करके, इन सभी कार्डों के benefit, आवेदन और शुल्क और योग्यता की जानकारी ले सकते हैं
Icici bank
- Coral Card
- Platinum Card
- Emeralde Card
- Sapphiro Card
- Manchester Card
Hdfc Bank
- Titanium Card
- Money Back
- Infinia Card
- Diners Card
अन्य बैंकों के बारे मैं जानें
Hdfc bank infinia credit card से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर
- प्रश्न – Infinia credit कार्ड के लिए न्यूनतम आय कितनी चाहिए ?
- उत्तर – Infinia credit card की योग्यता से सम्बंधित किसी सवाल का जवाब, अभी तक क्लियर नहीं है, ये निर्धारित करता है, कि कार्ड किसे दिया जाए
- परन्तु सर्वे अनुसार बार्षिक आय कम से कम 12 लाख चाहिए,
- प्रश्न – क्या Infinia क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी संभव है ?
- उत्तर – जी हाँ, Infinia क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप कैश भी निकाल सकते हैं, परन्तु कैश निकासी पर शुल्क लगता है, आप इसी पृष्ठ पर शुल्क के बारे मैं जान सकते है,